अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर Truecaller ने लांच की महिलाओं के लिए Guardian एप्लीकेशन

महिला दिवस के मौके पर Truecaller ने महिलाओं के लिए नयी Guardian एप्लीकेशन को लॉन्च किया है. इसका इस्तेमाल महिलाएं इमरजेंसी के समय कर सकती हैं और बहुत कम समय में अपनी लोकेशन अपने परिवार वालों को भेज सकती हैं. इस ऐप को मुश्किल समय में महिलाओं की सुरक्षा करने के लिए ही खास तौर पर डेवेलप किया गया है. Guardian ऐप्प को इस्तेमाल करना बहुत आसान है और इसका इंटरफेस भी काफी यूजर फ्रेंडली है.


Guardian ऐप्प में यूजर को लाइव लोकेशन शेयरिंग की भी सुविधा मिलेगी और इसकी मदद से अपने करीबी लोगों पर नजर भी रखी जा सकती है. इस ऐप के जरिये आप अपने करीबियों की पूरी जानकारी अपने मोबाइल पर पा सकेंगे, जैसे कि उनके फोन में कितनी बैटरी बची है और उनके फोन में नेटवर्क है या नहीं. इस ऐप में आपको एक इमरजेंसी बटन मिलेगा, जिसे दबाते ही आपके चुने हुए कॉन्टैक्ट्स के पास नोटिफिकेशन चला जाएगा. Truecaller की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, Guardian ऐप को भारत और स्वीडन ने मिलकर बनाया है और इस ऐप को तैयार करने में 15 महीने का समय लगा है. कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि वह यूजर्स की पर्सनल लोकेशन की जानकारी न ही थर्ड पार्टी ऐप और न ही Truecaller के साथ शेयर करेगी. यह ऐप पूरी तरह से फ्री है और न ही इसमें कोई विज्ञापन आयेगा.

ALSO READ -  कोरोना को लेकर बड़ी खबर,'सैनोटाइज' 'क्लीनिकल ट्रॉयल सफल

You May Also Like