अगर बदल दिया है अपना मोबाइल नंबर तो आधार कार्ड में नया नम्बर अपडेट करने के लिए ये करें-

Adhar Card से जुड़ी सभी प्रकार की सुविधाओं का लाभ लेने के लिए सबसे जरूरी है आधार कार्ड का सही मोबाइल नंबर से लिंक होना।

इसका कारण यह है कि जब भी आप अपने आधार नंबर की मदद से कोई काम करना चाहते हैं, तो उसके वेरिफिकेशन के लिए एक OTP आता है। यह आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर आता है।

Aadhaar Card आजकल सभी जरूरी सुविधाओं के लिए बेहर जरूरी डाक्यूमेंट हो चुका है। गैस सिलेंडर, राशनकार्ड से राशन, सरकारी स्कीम की सुविधा प्राप्त करनी हो या इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना बिना आधार के कुछ भी मुमकिन नहीं है।

ऐसे में अगर आपका मोबाइल नंबर बदल गया है तो आधार को वेलिडेट करने के लिए आप के पासआने वाला OTP आपके पुराने नंबर पर ही आएगा। यानी आप ओटीपी वेरिफिकेशन के साथ कोई प्रक्रिया पूरी करना चाहते हैं तो ऐसा नहीं कर पाएंगे।

Aadhaar Card में इस प्रकार से करें अपना नया मोबाइल नंबर अपडेट
* सबसे पहले आपको आधार एनरोलमेंट/अपडेट सेंटर पर जाना होगा।
* इसके बाद आधार कार्ड सुधार फॉर्म भरना होगा।
* जिस मोबाइल नंबर को आपको अपडेट करना होगा उस नंबर को इस फॉर्म पर भर दें। फिर फॉर्म को जमा कर दें।
फिर प्रमाणीकरण के लिए आपको अपना बायोमेट्रिक्स देना होगा।
* इसके बाद कार्यपालक द्वारा आपको एक रीसीट दी जाएगी।
* इस रीसीट में आपको एक रिक्वेस्ट नंबर (URN) मिलेगा।
* URN का इस्तेमाल कर आप अपना अपडेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं।
* बता दें कि आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करने के बाद आपको नया आधार कार्ड लेने की भी जरूरत नहीं है।
* जब आपका नया मोबाइल नंबर आधार के साथ रजिस्टर हो जाएगा तो आपको आधार के उसी बदले हुए मोबाइल नंबर पर OTP रीसीव होने लगेंगे।
* अगर आपको आधार का अपडेट स्टेटस देखना है तो आप UIDAI के टोल-फ्री नंबर 1947 पर कॉल कर भी जान सकते हैं।

ALSO READ -  नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल अहमदाबाद बेंच द्वारा प्री-पैक दिवालिया होने के केस में सेक्शन 54 C के तहत अपना पहला निर्णय सुनाया-

Aadhaar Card में फोन नंबर अपडेट कराने के लिए नहीं चाहिए कोई डॉक्यूमेंट
अगर आप अपने आधारत कार्ड में अपना मोबाइल नम्बर अपडेट कराना चाहते हैं तो आपको किसी तरह का कोई कागजात पेश नहीं करना होगा। आपको सिर्फ आधार अपडेट फॉर्म भरना होगा। इसमें आपको अपना मौजूदा मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। साथ ही शुल्क जमा करना होगा।

इस सुविधा के लिए आप निकट के पोस्टऑफिस जहां आधार अपडेट सेंटर हो या अन्य आधार अपडेट सेन्टर पर जा कर किया जा सकता है।

Next Post

'ताऊ ते' चक्रवात से किसानों को होगा फायदा बारिश से राजस्थान और गुजरात में कपास, बाजरा और मूंग की खेती का बढ़ेगा रकबा -

Tue May 18 , 2021
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp ‘ताऊ ते’ चक्रवात से किसानों को होगा फायदाबारिश से राजस्थान और गुजरात में कपास, बाजरा और मूंग की खेती का रकबा बढ़ेगा, लेकिन […]
476742 Cyclone

You May Like

Breaking News

Translate »