अटल सुरंग आज रहेगी तीन घंटे के लिए बंद-

8.8 किलोमीटर लंबी यह सुरंग 3000 मीटर की ऊंचाई पर बनायी गयी दुनिया की सबसे लंबी सुरंग है-

हिमाचल प्रदेश में स्थित अटल सुरंग में रखरखाव का काम किया जाएगा जिसके चलते यह बुधवार को तीन घंटे के लिए बंद रहेगी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

8.8 किलोमीटर लंबी यह सुरंग 3000 मीटर की ऊंचाई पर बनायी गयी दुनिया की सबसे लंबी सुरंग है। इससे सड़क मार्ग से मनाली से लेह की दूरी 46 किलोमीटर कम हो जाएगी। साथ ही इससे परिवहन का खर्च भी कई करोड़ रूपए कम हो जाएगा. यह 10.5 मीटर चौडी दो लेन वाली सुरंग है जिसमें आग से सुरक्षा के सभी उपाय मौजूद हैं। साथ ही आपात निकासी के लिए सुरंग के साथ ही बगल में एक और सुरंग बनायी गयी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सुरंग का पिछले साल तीन अक्टूबर को उद्घाटन किया था। यह मनाली के पास रोहतांग पास को पार करती है।

कुल्लू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि सीमा सड़क संगठन (BRO) सुरंग में बिजली और अन्य रखरखाव करेगा जिस वजह से यह सूरंग16 जून को रात नौ बजे से आधी रात 12 बजे तक बंद रहेगी।

उन्होंने कहा कि जब सुरंग में काम किया जा रहा होगा उस दौरान गाड़ियों की आवाजाही की इजाजत नहीं होगी।

सिंह ने कहा कि यह 13058 फुट की ऊंचाई पर दुनिया की सबसे लंबी सुरंग है और यह प्रमुख पर्यटन स्थल बन गई है। 9.02 किलोमीटर का अंडरपास लाहौल-स्पीति जिले के लाहौल को कुल्लू जिले के मनाली से जोड़ता है।

ALSO READ -  "साक्षी" "न्याय प्रणाली की आंख और कान हैं", अतः गवाहों की सुरक्षा के लिए 'गवाह सुरक्षा योजना, 2018'-

Next Post

ट्विटर भारत में इंटरमीडरी प्लेटफॉर्म के रूप में अपना स्टेटस खो देगा-

Wed Jun 16 , 2021
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp ट्विटर भारत में इंटरमीडरी प्लेटफॉर्म के रूप में अपना स्टेटस खो देगा क्योंकि यह नए दिशानिर्देशों का पालन नहीं करता है। यह मेनस्ट्रीम […]
Images (35)

You May Like

Breaking News

Translate »