17 08 2021 C 17 Globemaster 21934500

अफगानिस्तान: करीब 120 लोगों को लेकर काबुल से उड़ा भारतीय एयरफोर्स का C-17 विमान गुजरात पहुंचा-

काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान की राजधानी में पैदा हुए मौजूदा हालात के मद्देनजर वहां पर स्थित भारतीय राजदूत और अन्य कर्मियों को लेकर भारतीय वायुसेना का एक विमान C-17 आज काबुल से भारत रवाना हुआ।

भारतीय वायुसेना का C-17 विमान सोमवार को कुछ कर्मियों को लेकर भारत लौटा था और आज मंगलवार को दूसरा विमान भी करीब 120 भारतीयों को लेकर काबुल से रवाना हो चुका है। इसी बीच विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि यह फैसला किया गया है कि काबुल में भारत के राजदूत और उनके भारतीय कर्मियों को मौजूदा हालात के मद्देनजर तत्काल देश वापस लाया जाएगा।

अभी अभी प्राप्त सुचना के अनुसार C-17 विमान जामनगर गुरत एयरपोर्ट पर लैंड हो गया है और सारेयात्री सुरक्षित है।

काबुल से भारतीय वायु सेना के विमान में गुजरात के जामनगर लौटे भारतीयों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए।

ALSO READ -  नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार-
Translate »
Scroll to Top