असम के कोकराझार में पुलिस ने किया घातक हथियारों का जखीरा बरामद-

असम: कोकराझार इलाके से पुलिस ने हथियार बरामद किए। एडीजीपी ने बताया, “कल बिश्मुरी जंगल में मिट्टी के नीचे हथियार दबाकर रखे होने की सूचना मिली थी। दो एके-56, 29 राउंड गोली और एक रिवाल्वर बरामद हुई है। असम पुलिस का कहना है की उनके द्वारा चुनाव को लेकर पुख्ता इंतजाम हैं।”

असम पुलिस द्वारा विशेष जांच के चलते हुए कोकराझार जिला के बिसमुरी वन क्षेत्र के 02 और 03 नंबर डिगलीपारा से बरामद हुए हथियार।

बताया जा रहा है की इनका इस्तेमाल होने वाले चुनाव में अराजकता फ़ैलाने के लिया किया जाना था।

ALSO READ -  #अब तक 50 देशों को हमारी वैक्सीन से मिली मदद, और देशों को वैक्सीन मुहैया कराने को हम प्रतिबद्ध : पीएम

You May Also Like