आंदोलन में एक और किसान की मौत, ज़हर खाया अस्पताल में मौत 

कृषि कानूनों के खिलाफ सरकार और किसानों के बीच जंग जारी है। इसी विरोध के चलते  दिल्ली की सीमाओं पर किसान 56 दिन से आंदोलन कर रहे हैं और अपनी मांगों पर डटे हैं। कुछ किसानों की इसी आंदोलन के चलते मौत भी हुई जिसमें दो ने आत्महत्या की अब एक और ऐसी ही दुखत खबर आई है। टिकरी बॉर्डर पर मंगलवार को जहरीला पदार्थ खाने वाले किसान की देर रात संजय गांधी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उसने कल मुख्य मंच के पास जहर खाया था। मृतक किसान की पहचान रोहतक निवासी जयभगवान के रूप में हुई है। जिसनें जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है। 

जैसा की हम सभी जानतें है कि रोहतक जिले के निवासी एक किसान ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। सिरसा के रहने वाले एक आंदोलनकारी को मिर्गी का भयंकर दौरा आया और खून की उल्टी होने लगी। दोनों को अलग-अलग अस्पताल ले जाया गया।

रोहतक जिले की सांपला तहसील के गांव पाकस्मा के निवासी किसान जयभगवान राणा (42) कई दिन से किसानों के टीकरी बार्डर धरने पर शामिल हो रहे थे। मंगलवार शाम साढ़े चार बजे उनकी अचानक हालत बिगड़ने लगी तो पास बैठे आंदोलनकारियों ने उसे सम्भालनें की कोशिश की। और अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन वहां उनकी मौत हो गई। 

ALSO READ -  भापजा प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा का किसानों ने किया घेराव, बठिंडा में भाजपा कार्यकर्ताओं के फाड़े पोस्टर 

Next Post

देश में कोरोना के मामलों में उतार चढ़ाव जारी, पिछले 24 घंटों में 13,823 नए मामले

Wed Jan 20 , 2021
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp देश कोरोना का कहर थोड़ा थमता नज़र आ रहा है, लेकिन फिर भी मामलों की संख्या में उतार-चढ़ाव हो रहा है। आपको बतादें  पिछले […]
Download (95)

You May Like

Breaking News

Translate »