आईएएस अधिकारी अरविंद शर्मा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

लखनऊ : खबर हैं कि यूपी से सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अरविंद शर्मा ने आज लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह द्वारा उन्हें सदस्यता ग्रहण कराई गई है।

इसी कड़ी में उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा, प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर, गोविंद शुक्ला, कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान सभी पर  उपस्थित रहे। अरविंद कुमार मूल रूप से यूपी के मऊ जिले के निवासी हैं। और भाजपा पार्टी से काफी लम्बे अरसे से जुड़े हैं। 

उन्होंने 20 वर्षों तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गुजरात और पीएमओ में काम किया है। अरविंद शर्मा ने आईएएस की सेवा से दो साल पहले ही वीआरएस लिया । और आज भाजपा पार्टी ज्वाइन की है। शामिल होने के बाद अरविंद शर्मा ने बातचीत में कहा कि “भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने की खुशी है। हमारे देश में राजनीतिक दल बहुत हैं लेकिन भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है। मैं पिछड़े जिले और गांव का हूं। मुझ जैसे साधारण व्यक्ति को जिसकी कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं है उसे भाजपा ही इतना बड़ा मुकाम दे सकती है। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। मैं प्रधानमंत्री और भाजपा की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। और पार्टी के लिए सदैव तत्पर रहूँगा। 

ALSO READ -  Lucknow Breaking: कोविड नियमों का उलंघन इस शॉपिंग मॉल पर पड़ा भारी, डीएम अभिषेक प्रकाश ने मॉल सील करवाया 

Next Post

तमिलनाडु में चुनाव से पहले शुरू हुई पॉलिटिक्स, पोंगल के मौके पर जलीकट्टू देखने पहुचें राहुल गाँधी 

Thu Jan 14 , 2021
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp ग़ौरतलब है कि इस वर्ष तमिलनाडु में चुनावी माहौल बनने वाला है, जी हाँ इस साल वहाँ विधानसभा चुनाव होने हैं।यह चुनाव काफी दिलचस्प होंगें […]
Download 2021 01 14t133027.024

You May Like

Breaking News

Translate »