मुंबई : आईपीएल 2021 में आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा , यह मैच शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा. कोलकाता की कमान इस बार इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन के हाथों में है और राजस्थान की टीम का नेतृत्व संजू सैमसन कर रहे है. कोलकाता ने अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था, लेकिन इसके बाद उसे लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा था केकेआर पॉइंट्स टेबल अभी में सातवें स्थान पर है, वहीँ राजस्थान की टीम 4 में से 3 मैच हारने के बाद आंठवे पायदान पर है , टॉप आर्डर दोनों ही टीमों की एक बड़ी समस्या है , क्योंकि पिछले मैचों में दोनों ही टीमों के मध्यक्रम के बल्लेबाज़ों ने ही मोर्चा संभाला था.

अगर आईपीएल के आंकड़ों की बात की जाए तो आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स का पलड़ा राजस्थान पर भारी रहा है . दोनों टीमों का आईपीएल टूर्नामेंट में अबतक 23 बार आमना -सामना हुआ है जिसमे कोलकाता ने 12 और राजस्थान ने 10 मैच जीते हैं. वहीँ एक मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला था . कोलकाता अपने पुराने आंकड़ों के आधार पर आज भी राजस्थान को हारने के इरादे से मैदान पर उतरना चाहेगी.