आईपीएल में आज हैदराबाद की पंजाब से और कोलकाता की चेन्नई से होगी भिड़ंत

चेन्नई/मुंबई : आईपीएल के 14वें सीजन में आज दो मैच खेले जाने है चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहला मैच खेलजना है जिसमे सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पंजाब से भिड़ेगी , जिसमे हैदराबाद की टीम अपनी हार का सिलसिला ख़त्म करने के इरादे से उतरेंगी,अभी तक खेले गए टीनो मैचों में हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा है तो आज कप्तान डेविड वार्नर पर काफी दबाव भी होगा और सनराइजर्स हैदराबाद अभी अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है. पंजाब टीम भी तीन में से दो मैच गंवाकर दबाव में है और उसे भी जीत की तलाश है .

वहीँ शाम को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले दूसरे मैच में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से होना है. चेन्नई ने दिल्ली के खिलाफ अपना पहला मैच हारने के बाद अगले दोनों मैचों में शानदार वापसी करते हुए पंजाब और राजस्थान दोनों ही टीमों को कड़े मुकाबले मे शिकस्त दी थी. अब देखना ये होगा की आज चेन्नई अपनी जीत की हैट्रिक लगाने में कामयाब होगी या कोलकाता चेन्नई के विजयी अभियान को रोक पाएगी.

ALSO READ -  #एसडीएम के स्थानांतरण की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का आंदोलन : आजमगढ़

You May Also Like