कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों की नापाक हरकत सामने आयी है। जहाँ कश्मीर के अनंतनाग के टेरिटोरियल आर्मी के जवान पर फायरिंग की गई है। जिसके बाद फरार भी हो गए। गोलियों की आवाज सुन इलाके में अफरा-तफरी का माहौल मच गया। आनन-फानन में घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। साथ ही जवान को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां जवान की हालत गंभीर देखते हुए अनंतनाग के एक अस्पताल में रेफर किया गया। उपचार के दौरान जवान ने दम तोड़ दिया।
जवान की पहचान मोहम्मद सलीम(35) पुत्र गुलाम हसन निवासी बिजबिहाड़ा के रूप में हुई है। उधर, हमलावरों की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर अभियान चलाया जा रहा है।