नये साल में वीवो एक और शानदार फोन लेकर आयी है. कंपनी ने भारत में अपने नये स्मार्टफोन Vivo Y51A को लॉन्च कर अपनी वाई सीरीज पोर्टफोलियो एक्सटेंड किया है. यह हैंडसेट 48 मेगापिक्सल कैमरा, 8GB रैम और 128 GB स्टोरेज से लैस है, जिसे 1 TB तक बढ़ाया जा सकेगा.
यह हैंडसेट दो कलर वेरिएंट टाइटेनियम सफायर और क्रिस्टल सिंफनी में मिलेगा. हैंडसेट की कीमत 17,990 रुपये तय की गई है. इसकी खरीदारी ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर, दोनों पर की जा सकती है.फोन पर HDFC बैंक, Vi की तरफ से 1000 रुपये कैशबैक का ऑफर मिल रहा है. फोन को बजाज फाइनेंस, होम क्रेडिट, IDFC फर्स्ट बैंक, HDB क्रेडिट और ICICI बैंक से जीरो डाउन पेमेंट स्कीम के तहत खरीद सकते हैं.