एंटीलिया मामलें में सचिन वाजे के करीबी रियाज़ क़ाज़ी को पुलिस आयुक्त ने नौकरी से किया बर्खास्त

मुंबई : एनआईए ने मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिले विस्फोटक वाले और मनसुख हिरेन की हत्या के मामले में मुंबई पुलिस के सहायक पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वाजे के बाद गिरफ्तार किये उनके बेहद ख़ास पुलिस इंस्पेक्टर रियाज हिसमुद्दीन काजी को सेवा से बर्खास्त कर दिया है।
रियाज़ काजी को एनआईए ने 11 अप्रैल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. वह मुंबई क्राइम ब्रांच की क्राइम इंटेलीजेंस यूनिट (सीआईयू) में कार्यरत था, और सचिन वाजे ही इस यूनिट को लीड कर रहा था।

मुंबई पुलिस आयुक्त हेमंत नगराले ने आज शुक्रवार को धारा 311(2) (बी) के तहत बिना किसी विभागीय जांच के रियाज़ काजी को बर्खास्त कर दिया है। बता दें कि इंस्पेक्टर सचिन वाजे पहले इस मामलें की जांच कर रहा था। लेकिन मनसुख हीरेन की हत्या के बाद यह केस एटीएस को सौंप दिया गया था। और 13 मार्च को एटीएस ने सचिन वाजे को गिरफ्तार कर लिया था ।

ALSO READ -  “जेपी लाइव 24” के ऑफिशल लांचिंग के अवसर पर श्रीमान बृजेश पाठक जी का शुभेच्छा संदेश प्राप्त हुआ।

You May Also Like