एप्पल इस महीने लांच करेगा अपने थर्ड जनरेशन एयरपॉड्स ‘एप्पल एयरपॉड्स-3’

एप्पल इस महीने लांच करेगा अपने थर्ड जनरेशन एयरपॉड्स ‘एप्पल एयरपॉड्स-3’

नई दिल्ली : दुनिया की सबसे पॉपुलर टेक कंपनी एप्पल इस महीने अपने कई नए प्रोडक्ट्स से पर्दा उठाने वाली है, जिसमें एप्पल एयरपॉड्स 3 भी है. एप्पल एयरपॉड्स लंबे समय से लोगों के बीच अपनी पहचान बनाने में सफल रहा है और अब कंपनी अब इसके थर्ड जेनरेशन प्रोडक्ट यानी एयरपॉड्स 3 को लेकर आ रही है. माना जा रहा है कि आगामी 23 मार्च को एप्पल लांच इवेंट 2021 में एयरपॉड्स 3 को लॉन्च कर दिया जाएगा.लॉन्च से पहले एप्पल एयरपॉड्स 3 की इमेज लीक हो गई है.

जिसमें ऐपल के इस अपकमिंग धांसू प्रोडक्ट के लुक और डिजाइन के साथ ही संभावित खूबियों की भी झलक दिख गई है। खबरें तो ये भी आ रही हैं कि आने वाले समय में नेक्स्ट जेनरेशन एयरपॉड्स प्रो को भी नए लुक और फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा. यहां बता दूं कि एप्पल एयरपॉड्स जहां मिड रेंज ईयरबड्स है, वहीं एयरपॉड्स प्रो प्रीमियम ईयरबड्स है. ऐपल एयरपॉड्स की भारत समेत दुनियाभर में बंपर बिक्री होती है और समय के साथ कंपनी इसे बेहतर रुप में पेश करती आई है.

ALSO READ -  13 अप्रैल से शुरू हो रहे है चैत्र नवरात्र , आइए जानते है इनका महत्व
Translate »
Scroll to Top