ओडिशा के पुरी और गुजरात के अहमदाबाद में आज भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जा रही है, श्रद्धालुओं को शामिल होने की अनुमति नहीं-

E6DwQRLVcAEe11Z
E6Bd6PvUUAMpQ 8

कोरोना वायरस संकट काल के बीच ओडिशा के पुरी और गुजरात के अहमदाबाद में आज भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जा रही है। कोरोना की वजह से यात्रा में श्रद्धालुओं को शामिल होने की अनुमति नहीं है।

E6EFPKQUcAEzuha

सिर्फ मंदिर परिसर से जुड़े लोग और कुछ अन्य लोगों को यात्रा में शामिल होने की अनुमति है। बता दें कि गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने अहमदाबाद में रथ यात्रा से पहले मंदिर में प्रार्थना की।

जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद में जगन्नाथ यात्रा की शुरुआत की गई, इस दौरान सीएम विजय रुपानी ने भगवान जगन्नाथ के रथ के सामने सोने की झाड़ू से सफाई की अहमदाबाद के जिस रूट से यात्रा निकल रही है, वहां पर कर्फ्यू लगा दिया गया है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रथयात्रा की देशवासियों को दी बधाई

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को रथ यात्रा की बधाई दी है। उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा है कि भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों, विशेष रूप से ओडिशा में सभी श्रद्धालुओं को मेरी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मैं कामना करता हूँ कि प्रभु जगन्नाथ के आशीर्वाद से सभी देशवासियों का जीवन सुख,समृद्धि और स्वास्थ्य से परिपूर्ण बना रहे।

पीएम नरेंद्र मोदी ने रथ यात्रा की दी बधाई

ALSO READ -  Tech Check में आइये इस सप्ताह update हुए apps के साथ लॉन्च होने वाली नई टेक्निकल जानकारी के बारे में जाने---

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि रथ यात्रा के विशेष अवसर पर सभी को बधाई। हम भगवान जगन्नाथ को नमन करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि उनका आशीर्वाद सभी के जीवन में अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि लाए। जय जगन्नाथ!

जगन्नाथ रथयात्रा के शुभ अवसर पर मैं अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर में कई वर्षों से मंगला आरती में भाग लेता आ रहा हूँ और हर बार यहाँ एक अलग ऊर्जा की प्राप्ति होती है। आज भी महाप्रभु की आराधना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। महाप्रभु जगन्नाथ सभी पर सदैव अपनी कृपा व आशीष बनायें रखें।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अहमदाबाद में जगन्नाथ रथ यात्रा का पूरा रूट करीब 13 किलोमीटर का है। आम तौर पर इस यात्रा को पूरा होने में 10 घंटे का वक्त लगता है, लेकिन कोविड काल में क्योंकि श्रद्धालु नहीं हैं, ऐसे में इसे 4-5 घंटे में ये यात्रा पूरी हो सकती है।

Translate »