कार्डियोलॉजी अस्पताल में लगी भीषण आग, मरीज़ों को खिड़कियों से निकाला गया बाहर : कानपुर 

कार्डियोलॉजी अस्पताल में लगी भीषण आग, मरीज़ों को खिड़कियों से निकाला गया बाहर : कानपुर 

कानपुर में कार्डियोलॉजी अस्पताल में आग लगने से हड़कंप मच गया। अस्पताल के आईसीयू में आज सुबह आचानक आग लग गई। आग लगने के बाद अस्पताल परिसर में चारो तरफ अफरा तफरी मच गई। मरीजों को आनन-फानन में खिड़की तोड़कर बेड समेत बाहर निकाल दिया गया है। 

आग लगने की खबर प्राप्त होते ही वहां संबंधित थाने की पुलिस व फायर ब्रिगेड मौके पर पहुँच गई। दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। कार्डियोलॉजी के पूरे भवन में धुआं भर गया। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। हॉस्पिटल मैनेजमेंट का दावा है कि ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर के शीशे तोड़ सारे मरीज निकाल लिए गए हैं।

मंडलायुक्त ने 138 मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया है। कुछ मरीजों को हैलट अस्पताल भेजा गया है। इस मामले में जांच टीम गठित कर दी गई है। कानपुर के स्वरूपनगर थाना क्षेत्र स्थित कार्डियोलॉजी बड़ा सरकारी अस्पताल है।

ALSO READ -  अमरोहा मामला: माँ शबनम से मिलने रामपुर कारागार पहुँचा बेटा 
Translate »
Scroll to Top