किसानों ने आंदोलन किया तेज़,टोल प्लाजा फ्री और हाईवे जाम

नई दिल्ली : कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन का आज यानी शनिवार को 17वां दिन है। बीते कुछ दिनों में केंद्र और किसान के बीच की बैठके बे नतीजा साबित हुई हैं। ऐसे में कानूनों को रद्द करवाने की मांग पर अड़े किसानों ने शनिवार को आंदोलन तेज कर दिया। ऐलान के मुताबिक, किसानों ने टोल प्लाजा फ्री करने शुरू कर दिए हैं।

अंबाला के शंभू टोल प्लाजा पर वाहन बिना टोल चुकाए गुजर रहे हैं। करनाल का बस्तारा टोल प्लाजा भी फ्री कर दिया गया है। किसान आज दिल्ली-जयपुर और दिल्ली-आगरा हाईवे भी जाम करेंगे। उनका ये भी कहना है कि सरकार से बातचीत के दरवाजे खुले हैं, न्योता आया तो जरूर बात करेंगे।

ALSO READ -  मुझपर हुए हमले के पीछे केंद्र सरकार -और कौन करवाएगा ? : राकेश टिकैत 

You May Also Like