कोरोना महामारी के चलते चीन का वैश्विक व्यापार बढा उठाया भरपूर फायदा-

china global business increase

बीजिंग : समाचार पत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार चीन का व्यापार अप्रैल माह में अमेरिका और शेष दुनिया के साथ दहाई अंक में बढ़ा है। इस दौरान दुनिया के देशों में उपभोक्ता मांग बढ़ने से व्यापार बढ़ा है हालांकि, चीन के व्यापार में वृद्धि की गति कुछ धीमी पड़ती दिख रही है।

सीमा शुल्क विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार वैश्विक निर्यात कारोबार अप्रैल माह में एक साल पहले के मुकाबले 32.3 प्रतिशत बढ़कर 263.9 अरब डालर पर पहुंच गया। निर्यात का यह प्रदर्शन मार्च महीने के अनुरूप ही है लेकिन यह 2021 के पहले दो महीनों में हासिल की गई 60.6 प्रतिशत की धमाकेदार वृद्धि के मुकाबले कम है।

आलोच्य माह के दौरान आयात 43.1 प्रतिशत बढ़कर 221.1 अरब डालर रहा। एक महीना पहले की तुलना में इसमें 38.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

विशेषज्ञों का मानना है कि चीन के व्यापार में होने वाली वृद्धि खासतौर से पिछले साल के मुकाबले जब वैश्विक अर्थव्यवस्थायें कोरोना वायरस संक्रमण से मुकाबला करते हुये बंद पड़ी थी, नाटकीय लगती है। भविष्य का अनुमान व्यक्त करने वालों का कहना है कि मौसमी उतार चढाव और उस गड़बड़ी को संज्ञान में लेने के बाद यह वृद्धि स्थिर होती दिख रही है।

प्रिटचार्ड आफ केपिटल इकोनोमिक्स के जुलियन इवांस ने एक रिपोर्ट में कहा कि अप्रैल के आंकड़ों में वृद्धि के बावजूद निर्यात कारोबार अपने स्तर पर पहुंच गया लगता है और आयात में भी उछाल रुक गया है।

ALSO READ -  ED ने UNITECH समूह के खिलाफ धन शोधन मामले में लंदन स्थित होटल कुर्क किया-

Next Post

अमेरिका ने कहा परमाणु समझौते पर फैसला सिर्फ और सिर्फ ईरान के हाथों में है-

Sat May 8 , 2021
Nuclear Deal
America Nuclear Deal With Iram

You May Like

Breaking News

Translate »