क्षेत्राधिकार आंदोलन के समर्थन में लखनऊ के अधिवक्ताओ द्वारा किया गया पैदल मार्च-

आज लखनऊ के अधिवक्ताओ द्वारा क्षेत्राधिकार आंदोलन के क्रम में पुराने हाईकोर्ट परिसर कैसरबाग से अधिवक्ताओ ने जी पी ओ हजरतगंज तक पैदल मार्च किया और अपनी माँगो को दुहराया.

आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अवध बार और लखनऊ के सभी अधिवक्ताओ द्वारा अपनी 4 सूत्री मांगों के संकल्प को दोहराते हुए पैदल मार्च गाँधी प्रतिमा हज़रतगंज तक किया गया.

लखनऊ के सभी अधिवक्ताओ द्वारा पुनः अपनी माँगो को दोहराया गया और उसके पूरे होने तक लड़ाई जारी रखने का फैसला लिया गया गया.

अवध बार और लखनऊ के सभी अधिवक्ताओ की मांगों में प्रमुख हैं-

उच्च न्यायालय क्षेत्राधिकार का विस्तार किया जाए.

-जीएसटी ट्रिब्यूनल की स्टेट बेंच को लखनऊ में स्थापित किया जाए.

-एजुकेशन ट्रिब्यूनल के विरोध में.

-कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल को लखनऊ में स्थापित किया जाए.

#advocate_protest #jplive24

ALSO READ -  वकील ने OLA CABS पर रु 62/- ज़्यादा लेने के लिए किया मुकदमा, केस जीत मिले रु 15,000/-, जानिए विस्तार से-

You May Also Like