गुजरात में भी रद्द हुईं CBSE 2021 की बोर्ड परीक्षाएँ 

जहाँ कल सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं रद्द हो गई है वहीँ आज खबर मिली है कि गुजरात सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड ने बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का सोचा है। सूबे के शिक्षा मंत्री भूपेन्द्र सिंह चुडासमा ने देश में कोरोना महामारी के दौरान बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा का सोचते हुए इस बात निर्णय लिया है। बता दें कि मंगलवार को देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने सीबीएसई कक्षा बारहवीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द करने की घोषणा की है। जिसके बाद से ही तमाम राज्यों के बोर्ड पर कक्षा बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं के रद्द होने का बढ़ता जा रहा है। यही जिसके बाद सभी राज्यों में बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने में तेज़ी आ गई है।अब गुजरात बोर्ड ने भी क्लास बारहवीं की परीक्षाओं को रद्द करने की घोषणा की है। 

कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों का अंतिम परिणाम किस प्रक्रिया और आधार पर होगा ये अभी तय नहीं हुआ है, हालाँकि की बोर्ड इसके संबंध में खबर नहीं दे पाया है। माना जा रहा है कि बोर्ड जल्द ही आंतरिक मूल्यांकन फॉर्मूले के संबंध में कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी कर सकता है। आज गुजरात ने भले,बोर्ड की 12वीं परीक्षा रद्द की हों लेकिन इससे पहले 1 जुलाई से कक्षा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं को आयोजित करने की घोषणा की जा चुकी थी।  इसके साथ ही बोर्ड की तरफ से परीक्षाओं का पूरा टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया था। 

ALSO READ -  कलांतर आर्ट ट्रस्ट द्वारा आयोजित राष्ट्रीय आर्ट फेस्टिवल का शुभारम्भ 2 अक्टूबर को होगा-

Next Post

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के प्रमुख बनाये गए न्यायमूर्ति अरूण मिश्रा-

Wed Jun 2 , 2021
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp ND : उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरूण मिश्रा ने बुधवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया। […]
Arun Mishra

You May Like

Breaking News

Translate »