कोलकाता: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आने वाली 30 व 31 जनवरी को पश्चिम बंगाल के दौरे पर आने वाले हैं. अमित शाह के इस दौरे के बारे में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि 30 और 31 के बाद फिर 11 और 12 फरवरी को भी अमित शाह पश्चिम बंगाल के दौरे पर आ सकते हैं. इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा फरवरी महीने के पहले सप्ताह में राज्य के दौरे पर आ सकते हैं.

आज रविवार को आईसीसीआर में पार्टी की कोर कमेटी की बैठक होने वाली है, पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष, मुकुल राय व केंद्रीय प्रभारियों के अलावा हाल में तृणमूल कांग्रेस से भाजपा में शामिल शुभेंदु अधिकारी को भी बुलाया गया है.