चंद्रनगर नाम से जाना जाएगा प्रदेश का यह शहर, योगी सरकार का फैसला-

लखनऊ: : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राज्य के कई शहरों को उसके प्राचीन स्वरूप और नामों में बदलने की तैयारी कर रही है।

ज्ञात हो कि यह सिलसिला भी शुरू हो गया है। इसके साथ ही जिला पंचायत ने राज्य के चूड़ियों के लिए प्रसिद्ध शहर फिरोजाबाद जिले का नाम बदलकर चंद्रनगर करने का प्रस्ताव पारित किया है. बोर्ड की बैठक जिला पंचायत कार्यालय सभागार में हुई। जहां इस फैसले को पहली मुहर मिली।

बता दें कि बैठक के दौरान प्रखंड प्रमुख लक्ष्मी नारायण यादव ने प्रस्ताव रखा कि पहले फिरोजाबाद का नाम चंद्रनगर था, जिसे बाद में बदलकर फिरोजाबाद कर दिया गया।

उन्होंने कहा कि फिरोजाबाद का नाम चंद्रनगर करने का प्रस्ताव इस सदन में पारित किया जाना चाहिए और सरकार को विचार के लिए भेजा जाना चाहिए।

इस पर पूरे सदन ने ध्वनिमत से इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी, जिसे अब सरकार के पास भेजा जाएगा. साथ ही वित्तीय वर्ष 2021-22 की कार्ययोजना तैयार करने पर भी चर्चा हुई।

इस दौरान सदन की सर्वसम्मति से जिला पंचायत अध्यक्ष को जिला पंचायत में कानूनी सलाहकार नियुक्त करने का अधिकार दिया गया.

ALSO READ -  सीजेआई एनवी रमना ने कहा की आधुनिक शिक्षा उपयोगितावादी परंतु चारित्रिक एवं नैतिक मूल्यों के निर्माण में सहायक नहीं-

Next Post

'सेल्फ गोल' करने में जुटा है विपक्ष : मोदी

Thu Aug 5 , 2021
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद की कार्यवाही में व्यवधान उत्पन्न कर रहे विपक्ष पर करारा हमला करते हुए बृहस्पतिवार को कहा […]
Pm Narendra Modi

You May Like

Breaking News

Translate »