जाह्नवी कपूर -राजकुमार राव की फिल्म रूही का ट्रेलर रिलीज़, हँसाकर डराएगी कहानी 

जाह्नवी कपूर -राजकुमार राव की फिल्म रूही का ट्रेलर रिलीज़, हँसाकर डराएगी कहानी 

बॉलीवुड में अपनी बेहद हिट फिल्मों के साथ जगह बनाने वाले एक्टर राजकुमार राव अब श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर के साथ फिल्म में शिरकत करेंगें। फिल्म का नाम है “रूही” . इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। कोरोना काल के बाद अब सिनेमा हॉल भी खुल गए है और फिल्म रूही भी आगामी 11 मार्च को रिलीज होगी। 

फिल्म के ट्रेलर में साफ़ देखा जा सकता है कि राजकुमार राव एक बार फिर दर्शकों को गुदगुदाने को तैयार है। वहीं वरुण शर्मा भी अपने किरदार से लोगों को हसंने से मजबूर कर रहे हैं।  दुसरी तरफ जाह्नवी कपूर फिल्म में एक चुडैल का अभिनय निभा रहीं हैं। वह एक सिंपल लड़की का किरदार निभा रही हैं। जिसके अंदर एक चुडैल का वास होता है। फिल्म की इसी कहानी में हसी ठिठोली मज़ा मस्ती और रोमांस सभी का तड़का मिलेगा। 

ALSO READ -  Stock Market Outlook: जानिए इस सप्ताह शेयर बाजार के चाल के बारे में, इन पहलुओं से तय होगी स्टॉक मार्केट की दिशा
Translate »
Scroll to Top