टेरर फंडिंग मामलें में बड़ी वारदात सामने आई है। यूपी के आतंक निरोधी दस्ता ने बुधवार को रोहिंग्या मुसलमान और टेरर फंडिंग के मामले में यूपी के पांच जिलों में छापे मारे हैं। आज सुबह से संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद व अलीगढ़ समेत पांच जिलों में संदिग्धों की तलाश में लगातार छापे मारने की प्रक्रिया जारी है।

ख़बरों की मानें तो छह संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिए गए संदिग्धों से लगातार पूछ ताछ हो रही है। इसके अलावा यूपी एटीएस की एक टीम मुंबई गई है, जो टीम मुंबई गई है वो दूसरे ऑपरेशन को अंजाम देने में कार्यरत है।
संतकबीरनगर में लखनऊ एटीएस की टीम ने खलीलाबाद ब्लॉक में तैनात एक तकनीकी सहायक को हिरासत में लिया। इसके अलावा तीन अन्य लोगों के भी हिरासत में लिए जाने की चर्चा है।तकनीकी सहायक को उसके शहर स्थित गोस्त मंडी के पास मोतीनगर नगर मोहल्ले से उठाया है। कुछ लोग फर्जी पासपोर्ट बनवाने के मामले तो कुछ टेरर फनडिंग के मामले में उठाए जाने की चर्चा कर रहे है। तकनीकी सहायक के परिजन भी एटीएस टीम का ही नाम ले रहे हैं।