नवादा : बिहार के नवादा जिला के रजौली थाना अंतर्गत चित्रकोली जांच चौकी पर एक मिनी ट्रक से पुलिस ने करीब डेढ़ करोड़ रूपये मूल्य का 1105 किलोग्राम गांजा जब्त कर इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है ।
रजौली के पुलिस उपाधीक्षक संजय पांडेय ने रविवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की देर शाम चित्रकोली जांच चौकी पर प्याज लदे एक ट्रक की तलाशी के दौरान प्याज के बोरे के नीचे छुपाकर रखे गए गांजा को बरामद किया गया ।
पुलिस ने इस सिलसिले में वैशाली जिला निवासी संतोष पासवान और महेश पासवान को गिरफ्तार किया है ।
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि गांजे की इस खेप को ओडिशा से लाया जा रहा था और जेठुली से नाव से नदी पार कर इसे वैशाली ले जाने की योजना थी ।(भाषा)