#ढाई साल के बच्चे की पोखरे में डूबकर मौत : आजमगढ़

Untitled 47

मेंहनगर। जनपद आजमगढ़ में बड़ा हादसा हुआ जब करनेहुवां गांव में एक बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। बच्चा अपनी ननिहाल करनेहुवां गांव आया हुआ था। मासूम विराट सरोज पुत्र बहादुर सरोज निवासी चिरकिहिट थाना कोतवाली देवगांव की पोखरी में डूब गया और उसकी मौत हो गई।  रविवार को विराट घर के पास स्थित पोखरी के किनारे खेल रहा था। इसी दौरान अचानक वह पोखरी में गिर गया। कुछ देर बाद मां सोनी ने जब पुत्र को आसपास नहीं देखा तो उसकी खोज होने लगी। इसी दौरान बच्चे का शव पोखरी में उतराया हुआ मिला। बच्चा अपनी मां के साथ एक माह पूर्व ननिहाल आया था। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। और जब खोजा गया तो बच्चा पोखरी में मृत मिला।

ALSO READ -  Love Jihad Ordinance Passed in UP: नाम छिपाकर अगर कि शादी तो मिलेगी 10 साल की सजा, UP 'लव जिहाद अध्यादेश'-
Translate »