चेन्नई : राज्यों के साथ देश के दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में भी वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में डीएमके गठबंधन बढ़त बनता हुआ दिख रहा है. चुनाव आयोग के मुताबिक़ तमिलनाडु में 6.29 करोड़ वोटरों में से 72.81 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बता दें की पिछले विधानसभा चुनाव में एआईएडीएमके को 136 , डीएमके को 89 सीटें मिली थीं और कांग्रेस को 8 जबकि अन्य के खाते में एक सीट गई थी. इस बार के एग्जिट पोल और शुरूआती रुझान डीएमके के लिए अच्छा संकेत दे रहे है , और अगर डीएमके जीतती है तो 10 साल बाद उसकी सत्ता में वापसी होगी.
तमिलनाडु में प्रमुख 4 गठबंठनो के बीच मुकाबला देखने को मिलता है. एम. के. स्टालिन के नेतृत्व वाली पंथनिरपेक्ष प्रगतिशील गठबंधन ,टीटीके दिनाकरण के नेतृत्व वाली अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम (AMMK), ई. पलानिस्वामी वाली राष्ट्रीय प्रजातांत्रिक गठबंधन और अभिनेता कमल हसन के नेतृत्व वाली मक्कालिन मुधल कूटनी (MMK) वहीं, एनटीके, बीएसपी और सीपीआई(एमएल) जैसी पार्टियों ने किसी के साथ गठबंधन नहीं किया है. नतीजों के साथ यहां विधानसभा के साथ यहां की कन्याकुमारी लोकसभा सीट के उपचुनाव का भी नतीजा आज आएगा.