तहव्वुर राणा प्रत्यर्पण की सुनवाई कल 24 जून को अमेरिकी अदालत में-

2020 7image 11 49 182094748tahawwur rana2

वॉशिंगटन : अमेरिका की संघीय अदालत में 24 जून को तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के मामले में व्यक्तिगत रूप से सुनवाई होगी। इसके साथ ही संभावना जताई जा रही है कि भारत से अधिकारियों का एक दल सुनवाई में शामिल होने के लिए अमेरिका पहुंच गया है।

दरअसल, इससे पहले लॉस एंजेल्स में अमेरिकी जिला न्यायालय की न्यायाधीश जैकलीन चुलजियान ने 05 अप्रैल के अपने आदेश में 59 वर्षीय राणा के प्रत्यर्पण के मामले में व्यक्तिगत सुनवाई की तारीख 22 अप्रैल से 24 जून कर दी थी।

उल्लेखनीय है कि राणा 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले में शामिल होने के मामले में भारत में वांछित है।

राणा लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली का बचपन का दोस्त है। भारत के अनुरोध पर राणा को मुंबई आतंकवादी हमले में संलिप्तता के आरोप में लॉस एंजेल्स में 10 जून, 2020 को दोबारा गिरफ्तार किया गया था।

ALSO READ -  सरकार मसौदा उपभोक्ता संरक्षण (e-Commerce) नियमों पर आम सुझावों की समीक्षा कर रही है-
Translate »