तीसरे चरण का टीकाकरण 1 मई से शुरू, कल से कोविन ऐप पर करें रजिस्ट्रेशन

कोरोना वायरस के चलते अब स्थिति अधिक बिगडती नज़र आ रही है।  केंद्र सरकार ने इस खौफनाक स्थिति से निपटने के लिए तीसरे चरण का टीकाकरण भी शुरू करने का फैसला लिया है।  जिनमें आगामी 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों को टीका लगाया जायेगा। केंद्र सरकार ने एक मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को भी कोरोना वैक्सीन लगाने का फैसला लिया है। इस उम्र सीमा में आने वाले सभी लोग  शनिवार यानी 24 अप्रैल से कोविन ऐप पर अपना पंजीकरण करा सकेंगे।

जानकारी के मुताबिक, अगले 48 घंटे में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए कोविन प्लैटफॉर्म पर पंजीकरण शुरू हो जाएगा। गौरतलब है कि भारत इस वक्त खतरनाक कोरोना महामारी से जूझ रहा है। हालात इतने ज्यादा खराब हो चुके हैं कि पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 3.14 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए।

ALSO READ -  फिर धूं धूं कर जल उठी शताब्दी एक्सप्रेस की बोगी, कोई हताहत नही

You May Also Like