Download (18)

दिल्ली में सब्जियाँ हुईं महँगी,प्याज की कीमतों से रो रहे लोग 

दिल्ली में जहाँ किसान आंदोलन का खौफ है वहीँ दुसरी तरफ अब सब्जियों की महंगाई भी मार रही है। सब्जियों में प्याज सभी को रुला रहा है  पिछले पंद्रह दिनों से कीमत में बड़ा उछाल आया है। थोक भाव में भी प्याज की कीमत 45 रुपये प्रतिकिलो तक आ गई हैं। आलम यह है कि पिछले पंद्रह दिनों में प्याज की कीमत प्रतिकिलो ढाई गुणा तक बढ़ गई है। 20 रुपये प्रतिकिलो बिकने वाला प्याज इनदिनों फुटकर बाजारों में 50-60 रुपया प्रतिकिलो बिक रहा है। लकिन खबरें ये भी  है की ये बड़ी हुई कीमतें अगले कुछ दिनों में कम भी हो सकतीं हैं। 

प्याज की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की मुश्किलें फिर से बढ़ा दी है। प्याज की कीमत में लगातार उछाल देखने को मिला रहा है। महंगा होने की वजह से प्याज आम लोगों की थाली से दूर होता जा रहा है। खास बात यह भी है कि महंगा होने के कारण अच्छे किस्म के प्याज खुदरा बाजार तक पहुंच भी नहीं पा रहे है। उधर, महंगाई की वजह से दिल्ली होटल, ढाबों पर रेहड़ी-पटरी पर बिकने वाले भोजन की थाली में प्याज तो लगभग सलाद की प्लेट से गायब ही हो गई है।

ALSO READ -  क्रिकेटर मनोज तिवारी करने जा रहे है अपनी सियासी पारी की शुरुआत, ममता की पार्टी का थामेंगे दामन
Translate »
Scroll to Top