देश कोरोना का कहर थोड़ा थमता नज़र आ रहा है, लेकिन फिर भी मामलों की संख्या में उतार-चढ़ाव हो रहा है। आपको बतादें पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 13,823 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 162 लोगों ने इस खतरनाक वायरस के आगे अपना दम तोड़ दिया है। वहीं देश में इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या पहली बार दो लाख के नीचे आई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मिले आंकड़ों की मानें तो देश में पिछले 24 घंटे में 13,823 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,05,95,660 हो गई है। वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटे में मरने वाले मरीजों का आंकड़ा 162 रहा और अब तक कुल 1,52,718 लोगों ने इस वायरस के आगे हार मान ली है।