देश में कोरोना से अब तक 300 पत्रकारों की मौत हुई

देश में कोरोना की दूसरी लहर बहुत बुरा वक्त लेकर आई जिसमें न जानें कितने ही लोगों के अपनों को निगल लिया। और हर क्षेत्र में इसका बुरा प्रभाव देखने को मिला इसी कड़ी में इसका बुरा प्रभाव पत्रकारिता जगत पर भी हुआ  जिसके चलते देश में करीब 300 पत्रकारों को इस खतरनाक वायरस ने अपना निबाला बना लिया। 
इस आंकड़े को इंस्टीट्यूट ऑफ परसेप्शन स्टडीज ने जारी किया है। अप्रैल 2020 से 16 मई 2021 तक 238 पत्रकारों की कोरोना से मौत हुई थी। 1अप्रैल 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक 56 पत्रकारों की मौत हुई। 1अप्रैल 2021 से 16 मई की बीच 171 पत्रकारों की मौत हुई। 

ALSO READ -  सुप्रीम कोर्ट समेत देश में कई राज्यों के उच्च न्यायालयों में 3 जनवरी से वर्चुअल मोड में कार्य होगा -

You May Also Like