नवनीत सिकेरा के कंधो पर ADG का आया भार, माँ ने किया सल्यूट बोलीं – जयहिंद साहब 

यूपी सरकार द्वारा पिछले सप्ताह प्रमोशन करके कई अधिकारियों को नई ज़िम्मेदारियाँ सौपीं गई हैं। इसी कड़ी में आईपीएस अधिकारियों को डीजीपी एचसी अवस्थी ने कंधे पर नए बैज लगाकर नई ज़िम्मेदारियों का कार्यभार सौपा हैं। डीजीपी अवस्थी ने कहा है कि बड़ी जिम्मेदारी के साथ अब ज्यादा संवेदनशील बनें और जनता के प्रति उतना ही मधुर व्यवहार करें। अपने नए कार्य को और भी निष्ठां और लगन के साथ निभाएं।

आपको बतादें की  आईपीएस नवनीत सिकेरा को अब ADG पद का कार्यभार सौपा गया है।  जिसकी ख़ुशी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर ज़ाहिर भी की है और अपनी माँ के साथ यह खबर साँझा करने का वाक्या भी सभी के साथ शेयर किया है। ADG पद मिलने के बाद जब नवनीत सिकेरा जी ने अपनी माँ को वीडियो कॉल पर यह खबर दीऔर कहा कि  अब मैं ADG बन गया हूं। मां ने तुरंत सैलूट मारा और बोली जय हिन्द साहब। सभी हंसते हंसते लोट पोट हो गए। मां से ज्यादा बच्चे को कोई नहीं जानता , उन्होंने एक पल में सब कुछ खुशगवार कर दिया।
  ADG नवनीत सिकेरा ने भावुक पोस्ट में ये भी लिखा है कि “पापा को बहुत मिस कर रहा हूँ ” 

1996 बैच के आईपीएस सतीश गणेश (आईजी रेंज आगरा), नवनीत सिकेरा (आईजी बजट) व विजय प्रकाश (फायर सर्विसेस) और ज्योति नारायण (आईजी कानून व्यवस्था) को आईजी से एडीजी, 2003 बैच के आईपीएस मोदक राजेश डी राव (डीआईजी गोरखपुर),हीरा लाल (डीआईजी ईओडब्ल्यू),  विनय कुमार यादव (डीआईजी अभियोजन), संजय कुमार (डीआईजी पीटीएस), शिव शंकर सिंह (डीआईजी पीटीसी), राकेश सिंह (डीआईजी देवीपाटन) व राजेश पांडेय (डीआईजी बरेली) को डीआईजी से आईजी बनाया गया है।

ALSO READ -  STF ने नक्सलियों के इलाके में की छापेमारी, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

Next Post

बदायूँ के सामूहिक दुष्कर्म मामलें में डॉक्टर्स का बयान, कहा - महिला की हालत देख कलेजा दहला 

Wed Jan 6 , 2021
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रहे अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब दिल दहलाने वाला मामला उत्तर प्रदेश के बदायूं […]
Images (3)

You May Like

Breaking News

Translate »