पश्चिम बंगाल: WBJEE परीक्षा बिना किसी विघ्न बाधा के संपन्न-

कोलकाता : पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (WBJEE) में शनिवार को 274 केन्द्रों पर 92,695 छात्रों ने परीक्षा दी। कोविड-19 महामारी के बीच राज्य में पहली बार आयोजित ऑफलाइन परीक्षा सुचारू रूप से संचालित हुई।

WBJEE बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि छात्रों ने दो सत्र में गणित, भौतिक विज्ञान-रसायन विज्ञान की परीक्षाएं दीं और इस दौरान मास्क लगाना और सामाजिक दूरी का पालन करना जैसे नियमों क सख्ती से पालन किया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘एक लंबी बेंच पर पांच फुट की दूरी पर दो छात्रों को बैठाया गया वहीं छोटी बेंच पर एक छात्र को बैठाया गया। प्रत्येक कक्ष में परीक्षार्थियों की संख्या 28 से अधिक नहीं थी।’’

पहले सत्र में MATH (गणित) की परीक्षा हुई और दूसरे सत्र में PHYSICS (भौतिक विज्ञान)- CHEMISTRY (रसायन विज्ञान) की परीक्षा हुई, इनकी अवधि दो-दो घंटे की थी और परीक्षाएं सुचारू रूप से चलीं। यह परीक्षा इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के इच्छुक छात्रों के लिए थी।

परीक्षार्थियों को परीक्षा कार्ड होने की सूरत में विशेष ट्रेनों से यात्रा करने की मंजूरी थी, लेकिन उनमें से कई ने दावा किया कि सियालदह, हावड़ा और कोलकाता टर्मिनल रेलवे स्टेशनों पर सार्वजनिक परिवहन वाहनों की संख्या कम थी और उन्हें परीक्षा स्थलों पर समय पर पहुंचने के लिए बड़ी रकम खर्च करनी पड़ी।

एक सामाजिक संगठन ने कोलकाता और हावड़ा में परीक्षार्थियों के लिए कुछ बसों को नि:शुल्क सेवा में लगाया था।(भाषा)

ALSO READ -  तालिबान समर्थक एआईयूडीएफ नेता पर कांग्रेस की चुप्पी देश के लिए गंभीर : भाजपा

Next Post

OLA के e-scooter के लिए एक लाख से अधिक बुकिंग मिलीं-

Sat Jul 17 , 2021
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp ओला इलेक्ट्रिक को अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए पहले चौबीस घंटों में ही एक लाख से अधिक बुकिंग मिल गई हैं। कंपनी ने […]
Ola Electric Etergo Electric Scooter

You May Like

Breaking News

Translate »