पुलिस कांस्टेबल पाकिस्तान को गोपनीय सुचना देने के जुर्म में गिरफ्तार, तीन साल से लिप्त था जासूसी में-

हरियाणा पुलिस के एक कॉन्स्टेबल को पुलिस ने देश से गद्दारी करने का आरोप में पकड़ा है। बताया जा रहा है कि यह पुलिस कॉन्स्टेबल साल 2018 से ही देश की गोपनीय सूचनाएं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से शेयर कर रहा था।

पलवल के पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने कहा कि ‘हमने उसका मोबाइल फोन साइबर लैब में भेजा है ताकि डेटा को हासिल किया जा सके।’

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि पुलिस कॉन्स्टेबल फेसबुक के जरिए एक महिला से संपर्क में आय़ा था। इसी महिला के चक्कर में पड़ कर वो पाकिस्तानी एजेंसियों के संपर्क में आया और फिर देश की खुफिया जानकारियां लीक करने लगा। 

कांस्टेबल सुरेंद्र जो ज़िला सचिवालय में तैनात थे उन्होंने पाकिस्तान एजेंसी को कुछ दस्तावेज़ भेजे हैं। उन्हें गिरफ़्तार किया गया। पता चला कि वो 2018 से सेना की गुप्त सूचनाएं पाकिस्तान एजेंसी को देकर 65-70 हज़ार रुपये प्राप्त कर चुका है

ALSO READ -  सुप्रीम कोर्ट: NI Act Sec 138 में शिकायत में पहले प्रबंध निदेशक का नाम, इस कारण से ये नहीं माना जा सकता कि शिकायत कंपनी की ओर से नहीं की गई-

You May Also Like