सर्दियों में मनाएं जानें वाले कुछ ख़ास पर्व जिनमें 14 जनवरी को जहाँ मकर संक्रांति मनाई जयति है वहीँ आज पूरे देश में लोहड़ी का त्योहार 13 जनवरी दिन बुधवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा जा रहा है। लोहड़ी मुख्यत: पंजाब, हरियाणा में मनाई जाती है, लेकिन उत्तर भारत में भी इसका उत्सव होता है. लोहड़ी के दिन शाम के समय में आग जलाकर उसमें अन्न डाले जाते हैं, फिर फसल की कटाई शुरु होती है. इस समय गेहूं की नई फसल तैयार होती है। उनकी ही बालियों को तोड़कर सबसे पहले आग में अर्पित किया जाता है।

ग़ौरतलब है कि लोहड़ी पर्व मकर संक्रांति से एक दिन पूर्व मनाया जाता है. मकर संक्रांति सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने के दिन मनाई जाती है. मकर संक्रांति को ही शुभ काम की शुरुआत हो जाती है. और आज पूरे भारत वर्ष में लोहड़ी की धूम है। आज के इस पावन पर्व की आप सभी को jplive24.com की तरफ से लख लख बधाइयाँ।