बंगाल की जनता को कॉल करके वोट की अपील कर रहे पीएम मोदी 

कोलकाता, बंगाल विधानसभा चुनाव जीतने के लिए राजनैतिक पार्टियां सभी दाव पेच खेलने में लगीं हैं। पार्टियां प्रचार प्रसार में कोई कमी नहीं रखना चाह रहीं है। इस जीत में खासकर भाजपा के लिए ये जंग काफी नाजुक है। भाजपा इस चुनावी रण में मतदाताओं को रिझाने के लिए घर-घर कैंपेन, पैदल यात्रा, जनसभा और रैलियों के साथ मोबाइल और टैक्नोलाजी से हर वोटर तक पहुंचने में कोई कमी नहीं छोड़ रही है। 

इसी कड़ी में बंगाल के जनता को तब हैरानी हुई जब ,उनके मोबाइल पर देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से वीडियो काल आनी शुरू हुई। प्रधानमंत्री मोदी बंगाल के लोगों से सीधे मुखातिब होने के लिए टेक्नोलाजी का उपयोग किया है। पिछले कुछ दिनों से बंगाल के लोगों के मोबाइल पर पीएम मोदी की वीडियो काल आ रही है, जिसमें प्रधानमंत्री वोटरों को जागरुक करते हुए परिवर्तन के लिए वोट देने की बात कह रहे हैं। इस वीडियो काल की स्क्रीन शाट लेकर लोग इंटरनेट मीडिया में भी शेयर कर रहे हैं।

इस कॉल के पहुँचते है जैसे ही लोग कॉल रिसीव करते हैं तो  जैसे ही यहां के मतदाता कॉल को रिसीव करते हैं  तो पीएम मोदी दिखाई देते है और बीजेपी पार्टी को वोट देने की अपील करते है। और सभी को जीतने के बाद बंगाल में कई अच्छी योजनाओं को लाने का हवाला भी देते नज़र आते है।  यह वीडियो अपील तेज़ी के साथ पॉपुलर हुई है। 

ALSO READ -  बॉर्डर पर कीलों से लैस तस्वीरें देख राहुल बोले -''प्रधानमंत्री जी, अपने किसानों से ही युद्ध?''

Next Post

कल गिरावट के बाद आज शेयर बाजार में उछाल

Tue Apr 13 , 2021
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp मुंबई : सोमवार को शेयर बाजार में भयंकर गिरावट देखने को मिली, कल सेंसेक्स 1700 अंक गिरकर 47,883 पर बंद हुआ , वहीँ […]
Bazar

You May Like

Breaking News

Translate »