पश्चिम बंगाल में भाजपा के 2 नवनिर्वाचित विधायकों का इस्तीफ़ा

कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में 215 सीटें जीतकर ममता बनर्जी लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री बनीं है , वहीं भाजपा के ख़ाते में 77 सीटें आई हैं , और अब खबर मिली है कि दो नवनिर्वाचित विधायकों विधानसभा ने इस्तीफ़ा दे दिया है , जिसके बाद विधानसभा में भाजपा की सीटें 75 हो गई है। शांतिपुर विधानसभा से जीतें जगन्नाथ सरकार और दिनहाटा सीट के जीतें निसिथ प्रमाणिक के विधायक पद छोड़ दिया है। दोनों नवनिर्वाचित विधायकों ने बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी को इस्तीफा सौंप दिया है।बता दें कि दोनों विधायकों को पार्टी आलाकमान की तरह से सांसद के रूप में काम करने का निर्देश मिला है।

जिसके बाद दोनों विधायकों ने अपना पद छोड़ने का फैसला लिया है,क्योकि ये दोनों ही विधायक 2019 में लोकसभा का चुनाव भी जीत चुके थे। जगन्नाथ सरकार ने राणाघाट और निसिथ प्रमाणिक ने कूच बिहार की लोकसभा सीट से सांसद भी हैं।अब इन दोनों विधायकों के इस्तीफे के बाद पश्चिम बंगाल की 5 विधानसभा सीट खाली हो गई है क्योंकि चुनाव के दौरान ही उत्तर 24 परगना ,जंगीपुर और शमशेरगंज सीट से 1-1 उम्मीदवारों को कोरोना के कारण मौत हो गई थी। इन पांचो विधानसभा पर 16 मई को वोटिंग होनी है।

ALSO READ -  बंगाल में टीएमसी से गठबंधन कर सकती है आरजेडी

You May Also Like