बंगाल विधानसभा चुनाव में इस बार नंदीग्राम में होगा दिलचस्प मुक़ाबला, ममता और शुभेंदु होंगे आमने सामने

कोलकाता : नंदीग्राम बंगाल की सत्ता के संग्राम में सबसे बड़ी सीट साबित होने जा रही है. वजह यहां से तृणमूल और भाजपा के दो ऐसे दिग्गजों की चुनावी जंग होने जा रही है जिनकी हार या जीत बंगाल की राजनीति में इतिहास रचेगा. यह सीट तृणमूल की साख बन गयी है तो भाजपा की शान भी इससे जुड़ चुकी है. इस सीट से ममता बनर्जी तृणमूल उम्मीदवार हैं, ममता के लिए सिर्फ नंदीग्राम ही नहीं बल्कि दोनों मिदनापुर और झाड़ग्रम की सीटों पर भी आन, बान, शान की लड़ाई है. जानकारों की माने तो ममता प्रचार नंदीग्राम में करेंगी मगर उसका असर यहां की 35 सीटों पर पड़ेगा.


पार्टी सूत्रों की माने तो ममता और उनकी पार्टी के लिए भाजपा नेता शुभेन्दु अधिकारी बड़ा फैक्टर साबित हो सकते हैं. वजह अधिकारी परिवार जिसकी पकड़ मिदनापुर में काफी मजबूत है. गौरतलब यह है कि पकड़ बनाने में सबसे बड़ा हाथ ममता का ही रहा है क्योंकि पूरा अधिकारी परिवार सालों से ममता के साथ ही राजनीतिक मंच साझा किया है. यह बात और है कि परिवार का इलाके में अलग इमेज है जिसके कारण लोगों के बीच शुभेन्दु किसी पार्टी का चेहरा नहीं बल्कि व्यक्ति विशेष के रूप में नामचीन हैं जिसका जनता के बीच मोहभंग करना ममता के लिए बड़ा चैलेंज होने जा रहा है.

ALSO READ -  बंगाल में दूसरे चरण की वोटिंग शुरू , नंदीग्राम में शुभेंदू अधिकारी ने डाला वोट

You May Also Like