बड़े ऑपरेशन में एसओजी ने आतंकवादी संगठन आईएसजे के आतंकी को किया गिरफ्तार

बड़े ऑपरेशन में एसओजी ने आतंकवादी संगठन आईएसजे के आतंकी को किया गिरफ्तार

जम्मू पुलिस को आतंकियों पर फिर बड़ी सफलता प्राप्त हुई है जिसके चलते आज  जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक बड़े ऑपरेशन में एसओजी ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ़ जम्मू एंड कश्मीर के आतंकी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्त में लिए गए आतंकी के पास से  एक पिस्तौल, आठ कारतूस और एक लाख 13 हजार रुपये की नगदी भी मिली है। आतंकी की पहचान मलिक उमैद अब्दुल्ला निवासी यारीपोरा, कुलगाम के रूप में हुई है।

जम्मू पुलिस को आतंकी गतिविधि की सूचना मिलते ही अभियान शुरू किया गया था।  जिसमें झज्जर कोटली में नाका लगाया गया। वाहन की जांच के दौरान आंतकी  भागने की फिराक में तो था। और पुलिस से बचकर भागा। लेकिन  उसका पीछा किया गया और पकड़ने में सफलता पाई। आतंकी से पूछताछ जारी है। संभावना जताई जा रही है कि आईएसजेके कमांडर मलिक उमैद अब्दुल्ला की गिरफ्तारी होने से कई बड़े खुलासे भी हो सकते हैं।

ALSO READ -  जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों के नापाक इरादे ध्वस्त, पुलिस ने जिलेटिन की 25 छड़ें की बरामद 
Translate »
Scroll to Top