उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में हुए दर्दनाक सामूहिक दुष्कर्म मामलें में नई खबर सामने आई है इस घटना के आरोपी नामजद तीनों आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं। इसके आलावा और लोगों से भी बात चीत चल रही है, लेकिन एक सवाल का जवाब अभी भी पुलिस के पास नहीं हैं। अगर महिला कुएं में गिरी थी तो उसके साक्ष्य मिलने चाहिए थे। कुएं में खून पड़ा होना चाहिए था, लेकिन पुलिस ने ऐसा कुछ नहीं बताया है.

गौरतलब है कि ये मामला तीन जनवरी की रात का है। सामूहिक दुष्कर्म और महिला की हत्या की सूचना जब पुलिस को मिली थी। पुलिस तभी से उसके कुएं में गिरने की कहानी बता रही है। आज इस मामले को पांच दिन बीत चुके हैं। घटनास्थल से लेकर महिला के गांव तक कई अधिकारी आकर निरीक्षण कर चुके हैं तो वहीं महिला के परिवार वाले अपने बयानों पर अड़े हैं, लेकिन पुलिस कुएं में गिरने की बात कह रही है। अब इस मामलें में पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज चुकी है, लेकिन अंदरखाने पुलिस की कहानी में कोई बदलाव नहीं है।