बांदा जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की बिगड़ी तबियत

बांदा : पंजाब की रोपड़ जेल से प्रत्यर्पित कर यूपी की बांदा जेल लाए गए मऊ से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की तबीयत खराब होने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि अंसारी का शुगर लेवल के साथ ब्लड प्रेशर भी बढ़ा हुआ है , साथ है शरीर में खुजली और लाल दानों से परेशान है। मुख्तार अंसारी ने अपने वकील के माध्यम से मऊ जिले के सीजेएम अदालत में अर्जी दी है. जिसमे उसने डॉक्टरों की सलाह का हवाला देते हुए अपने लिए बैरक में कूलर व मच्छरदानी उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।

अदालत ने जेल अधीक्षक से पूछा है कि क्या मुख्तार अंसारी को जेल मैन्युअल के अनुसार यह सुविधाएं देने का अधिकार है ?अंसारी के वकील ने अदालत में अर्जी देकर कहा कि मुख्तार अंसारी मऊ सदर विधानसभा से पांचवीं बार विधायक चुने गये हैं. 16 साल से जेल में बंद है, वे शुगर, ब्लड प्रेशर, और कमर दर्द जैसी कई बीमारियों से परेशान हैं,और ज्यादा दवाईयां खाने की वजह से उनके शरीर में एलर्जी भी हो गयी है। इसीलिए डॉक्टरों ने सलाह दी है कि बॉडी के तापमानको कंट्रोल करने के लिए कूलर और मच्छरदानी का उपयोग करें, वकील ने यह भी कहा कि यह सारी व्यवस्थाएं अंसारी खुद खर्चे पर करने को तैयार है।

ALSO READ -  अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने पीएम मोदी की रैली में थामा बीजेपी का दामन

Next Post

26 मई को किसान आंदोलन के 6 माह होंगें पूरे, राकेश टिकैत ने कही बड़ी बात 

Wed May 12 , 2021
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp नई दिल्ली/गाजियाबाद : किसानों और सरकार के बीच कांटें की टक्कट देने वाला मुद्दा किसान कृषि कानून को अब करीब पांच महीने से […]
Kisan

You May Like

Breaking News

Translate »