बांदा से पंजाब निकली पुलिस, मुख्तार अंसारी को बांदा जेल लाने की तैयारी

बांदा : बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को पंजाब से बांदा लाने के लिए आज बांदा पुलिस पंजाब के लिए रवाना हो गई है। आज सोमवार सुबह वज्र वाहन पुलिस रवाना हुई है। मुख्तार को बांदा लाने के लिए पुलिस के साथ मेडिकल टीम भी साथ गई है। इसी वजह से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बांदा जेल में भारी संख्या में सुरक्षाबलों को लगाया गया है।

मुख्तार को लाने के लिए गई टीम में पीएसी की भी एक बटालियन शामिल है। हालांकि इस पूरे मिशन को लेकर कोई भी अधिकारी फिलहाल कुछ कहना नहीं चाह रहे हैं। यानी पूरी तरह से गोपनीयता बरती जा रही है। वहीं, बांदा जेल को अभेद किले में तब्दील कर दिया गया है।

जहाँ से प्रवेश और निकास की व्यवस्था है वहां सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। मुख्तार की सुरक्षा-व्यवस्था में कोई चूक न होने पाए। इसके लिए जेल बाउंड्रीवॉल पर हर 10 से 15 फिट की दूरी पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती हुई है। 

ALSO READ -  हज 2021 के लिए सभी आवेदन रद्द - भारतीय हज समिति

You May Also Like