बिना इंटरनेट के भी फ़ोन में हो जाएंगे सारे काम, गूगल लाया है नया फीचर

टेक कंपनी गूगल ने हाल ही में अपना एक नया ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप का नाम WifiNanScan रखा गया है और इस ऐप की मदद से यूजर्स बिना Wifi या Bluetooth के भी दो डिवाइस को आपस में कनेक्ट कर सकेंगे. आसान शब्दों में कहें तो इस ऐप की मदद से बिना इंटरनेट और WiFi के भी सारे काम हो जाएंगे. फिलहाल इस ऐप को सिर्फ डेवलपर्स के लिए लाॅन्च किया गया है, जिससे Wifi Aware पर एक्सपेरिमेंट किया जा सके. आपको बता दें कि Wifi Aware एक Neighbour Awareness Networking है, जिसकी मदद से किसी एक्सटर्नल डिवाइस के एक स्मार्टफोन को दूसरे से कनेक्ट कर सकते हैं. रिपोर्ट के अनुसार WifiNanScan सिर्फ चुनिंदा स्मार्टफोन पर ही काम करेगा,

इसके लिए आपको एंड्राॅयड 8 या उससे ऊपरी वर्ज़न का एंड्राॅयड ऑपरेटिंग सिस्टम चाहिए होगा. Google के मुताबिक यह ऐप पूरी तरह से सेफ है और इस ऐप की मदद से यूसर्स यूसर्स नेटवर्क की मदद से सुरक्षित तरीके से प्रिंटर पर डाक्यूमेंट्स भेज सकेंगे. इस ऐप को फोन में इनस्टॉल करने के बाद आपको किसी भी नेटवर्क पर लॉग-इन नहीं करना होगा. कंपनी का कहना है कि आप इस ऐप की मदद से बिना इंटरनेट के किसी भी रेस्टोरेंट में सीट बुकिंग और मूवी टिकट भी बुक कर पाएंगे. स्कूल में ऑटोमैटिकली चेक इन और रोल कॉल हो सकता है, एयरपोर्ट सिक्योरिटी, कस्टम, इमिग्रेशन में आप बिना किसी आईडी के भी चेक इन कर सकते हैं. इसका मतलब है कि अगर आपके फोन में नेट नहीं हो, तब भी आप इंटरनेट से सारे काम कर सकेंगे. इस ऐप को आप Google Play Store से भी डाउनलोड कर सकते हैं इस ऐप की Range 1 मीटर से लेकर 15 मीटर तक की है.

ALSO READ -  गूगल जल्द लॉन्च करेगा पिक्सल 6 स्मार्टफोन,ये होंगी खूबियां

Next Post

भाजपा नेता मुकुल रॉय का टेप जारी

Sun Mar 28 , 2021
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp टीएमसी ने बीजेपी नेता मुकुल रॉय का एक ऑडियो जारी कर दिया है। जिस वीडियो में आरोप है कि मुकुल रॉय चुनाव आयोग […]
Download

You May Like

Breaking News

Translate »