#बिहार में भीषण आग हादसा,सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के 5 लोग ज़िंदा जले

download 2021 03 15T114725.186

बिहार: आज बिहार के किशनगंज जिले से दुखद खबर है आज जिले में बेहद भयानक आगजनी का हादसा हुआ है। खबर है कि ,जिले की सलाम कॉलोनी के एक घर में आज तड़के एक रसोई गैस सिलेंडर फट गया। फटने के बाद इस आग ने भयानक रूप ले लिया और उसपर काबू पाना बेहद मुश्किल हो गया, जिसकी वजह से एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जल गए।

download 2021 03 15T114739.274

आग की लपटों से एक ही परिवार के चार बच्चे और एक गृहस्वामी सहित पांच लोग बुरी तरह से झुलस गए। बताया जा रहा है कि जब तक परिवार के सदस्य रसोई गैस सिलेंडर फटने के बाद खुद को संभालते, आग की लपटों ने जोर पकड़ते हुए सभी को अपनी चपेट में ले लिया। 

अचानक सिलेंडर फटने के बाद तुरंत ही घर के मुखिया की पत्नी आग की चपेट में आ गयीं। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही राहत-बचाव कार्य के लिए दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए। साथ ही पुलिस की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर हालात को काबू करने की कोशिश की।

मौत के शिकार हुए 5 सदस्यों में नूर आलम, उनकी 10 साल की बेटी तोहफा प्रवीण, आठ वर्षीय बेटी शबनम प्रवीण, छह वर्षीय बेटा रहमत रजा और तीन वर्षीय बेटा मो. शाहिद हैं। पुलिस ने पांचों के के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिए गये।

ALSO READ -  वकील के घर से दो करोड़ रुपये चोरी, थाने से 50 लाख रुपये खुर्द बुर्द, थाना प्रभारी निलंबित-
Translate »