ब्रिसबेन जाकर मैच नहीं खेलना चाहती टीम इंडिया

आस्ट्रेलिया में रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल और सैनी को आइसोलेशन में भेजे जाने के बाद ऐसी खबर आ रही है कि भारतीय टीम ब्रिसबेन जाकर मैच नहीं खेलना चाहती है. सूत्रों के हवाले से ऐसी जानकारी मिल रही है कि भारतीय टीम का कहना है कि अगर उनपर और प्रोटोकॉल लागू किये गये तो वे यात्रा नहीं करना चाहते है और वे ब्रिसबेन जाकर मैच खेलने की बजाय सिडनी में चौथा मैच खेलकर अपने देश लौटना चाहेगी.

क्वीन्सलैंड में कड़े कोरोना नियमों के कारण भारतीय टीम वहां नहीं जाना चाहती है. भारतीय टीम काफी लंबे समय से आइसोलेशन में रह रही है. आईपीएल के दौरान दुबई में भी टीम इंडिया आइसोलेशन में रही थी और आस्ट्रेलिया आने के बाद भी 14 दिन तक आइसोलेट रह चुकी है. टीम एक महीना आइसोलेट रह चुकी है इसलिए और रहना बेमानी है. इसलिए टीम सिडनी में ही चौथा मैच खेलकर वापस होना चाहेगी.

आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने कहा कि उनकी टीम नहीं चाहती कि ब्रिसबेन में होने वाला अंतिम टेस्ट मैच भी सिडनी में खेला जाये क्योंकि रिपोर्टों में कहा गया है कि भारत आइसोलेशन के कड़े नियमों के कारण गाबा में खेलने का इच्छुक नहीं है.

ALSO READ -  घुटने की चोट पर बजरंग कहा, मैं ठीक हूं-

Next Post

अखिलेश यादव के बयान पर केशव प्रसाद मौर्या का पलटवार कहा - अखिलेश ने वैज्ञानिकों का किया अपमान 

Sun Jan 3 , 2021
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी का कोरोना टीका नहीं लगवाएंगे और उनकी […]
Download (49)

You May Like

Breaking News

Translate »