भगवान अयप्पा का प्रमुख मंदिर “सबरीमाला” आज से 21 जुलाई के लिए खुला कॅरोना रिपोर्ट दिखाकर कर सकते है दर्शन-

केरल: स​बरीमाला मंदिर आज से 21 जुलाई तक श्रद्धालुओं के लिए खुल गया है। श्रद्धालुओं को कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट या कोविड निगेटिव रिपोर्ट (48 घंटे के भीतर जारी की गई रिपोर्ट) के साथ मंदिर में आने की अनुमति है।

भारत के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है विश्‍व प्रसिद्ध सबरीमाला का मंदिर। यहां हर दिन लाखों लोग दर्शन करने के लिए आते हैं। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने स​बरीमाला में महिलाओं के प्रवेश पर लगा प्रतिबंध हटा दिया है। करीब 800 साल पुराने इस मंदिर में ये मान्यता पिछले काफी समय से चल रही थी कि महिलाओं को मंदिर में प्रवेश ना करने दिया जाए। 

अयप्पा स्वामी का चमत्कारिक मंदिर है सबरीमाला-
भारतीय राज्य केरल में शबरीमाला में अयप्पा स्वामी का प्रसिद्ध मंदिर है, जहां विश्‍वभर से लोग शिव के इस पुत्र के मंदिर में दर्शन करने के लिए आते हैं। इस मंदिर के पास मकर संक्रांति की रात घने अंधेरे में रह-रहकर यहां एक ज्योति दिखती है। इस ज्योति के दर्शन के लिए दुनियाभर से करोड़ों श्रद्धालु हर साल आते हैं।

सबरीमाला का नाम शबरी के नाम पर पड़ा है। वही शबरी जिसने भगवान राम को जूठे फल खिलाए थे और राम ने उसे नवधा-भक्ति का उपदेश दिया था।

बताया जाता है कि जब-जब ये रोशनी दिखती है इसके साथ शोर भी सुनाई देता है। भक्त मानते हैं कि ये देव ज्योति है और भगवान इसे जलाते हैं।

मंदिर प्रबंधन के पुजारियों के मुताबिक मकर माह के पहले दिन आकाश में दिखने वाले एक खास तारा मकर ज्योति है। कहते हैं कि अयप्पा ने शैव और वैष्णवों के बीच एकता कायम की। उन्होंने अपने लक्ष्य को पूरा किया था और सबरीमाल में उन्हें दिव्य ज्ञान की प्राप्ति हुई थी।

ALSO READ -  उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने पर बचाव कार्य जारी- ITBP

यह मंदिर पश्चिमी घाटी में पहाड़ियों की श्रृंखला सह्याद्रि के बीच में स्थित है। घने जंगलों, ऊंची पहाड़ियों और तरह-तरह के जानवरों को पार करके यहां पहुंचना होता है इसीलिए यहां अधिक दिनों तक कोई ठहरता नहीं है।

यहां आने का एक खास मौसम और समय होता है। जो लोग यहां तीर्थयात्रा के उद्देश्य से आते हैं उन्हें इकतालीस दिनों का कठिन वृहताम का पालन करना होता है।

तीर्थयात्रा में श्रद्धालुओं को ऑक्सीजन से लेकर प्रसाद के प्रीपेड कूपन तक उपलब्ध कराए जाते हैं। दरअसल, मंदिर नौ सौ चौदह मीटर की ऊंचाई पर है और केवल पैदल ही वहां पहुंचा जा सकता है।

Next Post

पुलिस कांस्टेबल पाकिस्तान को गोपनीय सुचना देने के जुर्म में गिरफ्तार, तीन साल से लिप्त था जासूसी में-

Sat Jul 17 , 2021
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp हरियाणा पुलिस के एक कॉन्स्टेबल को पुलिस ने देश से गद्दारी करने का आरोप में पकड़ा है। बताया जा रहा है कि यह […]
Police Constable

You May Like

Breaking News

Translate »