मंगलवार को जरूर करें ये उपाय, घोर संकट और गरीबी से मुक्ति दिलायेंगे संकट मोचन वीर हनुमान-

आज साल 2021 के जुलाई महीने का पहला मंगलवार (Mangalwar) है। मान्यता के मुताबिक मंगलवार का संबंध जहां मंगल ग्रह से है वहीं इसे वीर हनुमान जी का दिन भी कहा जाता है। इतना ही नहीं मंगल को ऊर्जा का कारक माना जाता है।

मान्यता के मुताबिक यदि संकटग्रस्त व्यक्ति मंगलवार के दिन वीर हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए कुछ खास उपाय करें तो कुछ ही समय में उसकी परेशानी दूर हो सकती है और किस्मत भी बदल सकती है।

वीर हनुमान जी की कृपा पाने के लिए भगवान राम का सुमिरन करना चाहिए और नित्य हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।

वीर हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए इस दिन भक्त उन्हें कई तरह के प्रसाद का भोग लगाते हैं और कई प्रकार की चीजें भी भेंट करते हैं। ऐसा करने से भक्तों की मनोकामना पूरी होती है।

कर्ज से मुक्ति पाने, धन लाभ और सभी संकटों से मुक्ति पाने के लिए ज्योतिष शास्त्र में मंगलवार के दिन कई उपायों का वर्णन किया गया है। हालांकि, वीर हनुमान जी की पूजा करते समय सावधानी भी बरतनी जरूरी है।

कहा जाता है कि वीर हनुमान जी अगर नाराज हो गए, तो मनुष्य का सर्वनाश हो जाता है। इसके साथ ही मंगलवार के दिन पूजा करने से मंगल दोष भी कम होता है। जिन जातकों की कुंडली में मंगल भारी है, विशेषकर उन्हें भगवान हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए।

मंगलवार के दिन हनुमान जी को चढ़ाएं ये चीज –

ALSO READ -  तेलंगाना हाईकोर्ट ने अवमानना के मामलों से लड़ने के लिए 60 करोड़ रुपये से अधिक राशि की स्वीकृति पर हैरान-

– वीर हनुमान जी को मंगलवार को बूंदी का भोग लगाया जाता है।

– मंगलवार के दिन हनुमान जी को बेसन के लड्डूओं का भोग लगाना चाहिए।

-वीर हनुमान जी को सिंदूर अति प्रिय है। मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी को सिंदूर अर्पित किया जाता है।

– सिंदूर में चमेली के तेल को मिलाकर वीर हनुमान जी को लगाया जाता है, जिसे चोला चढ़ाना बोला जाता है।

– वीर हनुमान जी को आप किसी भी फूलों की माला अर्पित कर सकते हैं लेकिन उन्हें गेंदे के फूल बहुत पसंद हैं।

– आप वीर हनुमान जी को चरणों में गुलाब का फूल भी अर्पित कर सकते हैं।

– मंगलवार और शनिवार के दिन आप वीर हनुमान जी को लाल कपड़ा चढ़ा सकते हैं।

– बजरंगबली को लाल रंग बहुत प्रिय है. ऐसे में आप उन्हें लाल कपड़ा या लाल ओढ़नी चढ़ा सकते हैं।

मंगलवार को जरूर करें ये काम –

– मंगलवार (Mangalwar) को जरूर राम मंदिर में जाएं। वीर हनुमान जी (Hanuman Ji) के श्री रूप के मस्तक का सिंदूर दाहिने हाथ के अंगुठे से लेकर सीता माता के श्री रूप के श्री चरणों में लगा दें और अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए प्रार्थना करें।

– शनिवार या मंगलवार के दिन सुबह धागे में चार मिर्चें नीचे तथा तीन मिर्चें ऊपर और बीच में नीबू पिरोकर घर और व्यवसाय के दरवाजे पर लटका दें। इससे नकारात्मकता समाप्त होती है और सकारात्मकता का संचार होता है।

– काले तिल, जौ का आटा और तेल मिला कर आटा गूंथ लें। इस आटे से एक रोटी बना कर उस पर तेल और गुड़ चुपड़ कर जिस को नजर लगी हो उस पर से सात बार उवारकर भैंसे को खिलाएं। शनिवार अथवा मंगलवार को यह उपाय करें।

ALSO READ -  भारतीय नौसेना की सर्वाधिक सुसज्जित इकाई #INAS310 "द कोबरा" की डायमंड जुबली आज-

– छोटा बच्चा अधिक रोता हो तो रविवार अथवा मंगलवार के दिन नीलकंठ का पंख लेकर जिस पलंग पर बच्चा सोता है उसमें लगा दें। शीघ्र ही बच्चे का रोना समाप्त हो जाएगा।

– छोटा बच्चा सोते समय डर जाता हो तो मंगलवार अथवा रविवार के दिन फिटकरी का एक टुकड़ा बच्चे के सिरहाने रख दें।

– शनिवार के दिन हनुमान जी के मन्दिर में जाएं और उनके श्री रूप के कंधों पर से सिन्दूर लाकर नजर लगे व्यक्ति के भाल-प्रदेश पर लगाने से नजर का प्रभाव समाप्त हो जाता है।

– मंगलवार को शाम के समय हनुमान जी को केवड़े का इत्र व गुलाब की माला चढ़ाएं। हनुमान जी को खुश करने का यह सबसे सरल उपाय है।

– जीवन की समस्त समस्याओं के निवारण के लिए हनुमान जी के मंदिर में जाएं और राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें।

– मंगलवार की शाम को हनुमान मंदिर में जाएं और एक सरसों के तेल का और एक शुद्ध घी का दीपक जलाएं तत्पश्चात वहीं बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें।

वीर हनुमान जी की कृपा पाने का ये कुछ अचूक उपाय है। ये खास उपाय आपकी हर मनोकामना पूरी कर सकते हैं और सभी कष्टों का निवारण कर सकते हैं।

Next Post

यूपी में 08 जुलाई से ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए नामांकन शुरू -

Tue Jul 6 , 2021
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp लखनऊ : उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। 08 जुलाई को नामांकन (nomination) होंगे और […]
Block Pramukh Chunav 2021 08 July

You May Like

Breaking News

Translate »