हरिद्धार: इस साल हरिद्धार में हिन्दुओ की आस्था का महापर्व महाकुंभ-2021 शुरू होने जा रहा है .उससे पहले हरिद्धार को सजाने के लिए उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने शुक्रवार को यहां “पेंट माई सिटी” अभियान की शुरूआत की । ऋषिकुल के समीप हरिद्धार- रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर से यहां अभियान की शुरुआत मंत्री मदन कौशिक ने दीवार पर पेंट कर किया । इसके तहत धार्मिक पौराणिक चित्रों के माध्यम से सजावट का कार्य किया जा रहा है और इसका उद्देश्य श्रद्धालुओं के मन में आस्था के भाव को जागृत करना है ।

कौशिक ने कहा कि कुंभ नगरी हरिद्धार को भव्य एवं आकर्षक बनाने के लिए मंदिर,साधु संत व देवी-देवता आदि के चित्र बनाए जा रहे हैं और इस बार कुंभ मेले में आने वाले लोगों को यादगार तस्वीरें देखने को मिलेंगी। इस अभियान के तहत अलग-अलग पर्यटक स्थलों और सडकों पर उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं की सभ्यता और संस्कृति की कलाकृतियां, धार्मिक, आध्यात्मिक और वैज्ञानिक पहलुओं का चित्रण देखने को मिलेगा।