महाकुंभ-2021 से पहले मंत्री मदन कौशिक ने हरिद्धार में “पेंट माई सिटी” अभियान की शुरूआत

हरिद्धार: इस साल हरिद्धार में हिन्दुओ की आस्था का महापर्व महाकुंभ-2021 शुरू होने जा रहा है .उससे पहले हरिद्धार को सजाने के लिए उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने शुक्रवार को यहां “पेंट माई सिटी” अभियान की शुरूआत की । ऋषिकुल के समीप हरिद्धार- रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर से यहां अभियान की शुरुआत मंत्री मदन कौशिक ने दीवार पर पेंट कर किया । इसके तहत धार्मिक पौराणिक चित्रों के माध्यम से सजावट का कार्य किया जा रहा है और इसका उद्देश्य श्रद्धालुओं के मन में आस्था के भाव को जागृत करना है ।

कौशिक ने कहा कि कुंभ नगरी हरिद्धार को भव्य एवं आकर्षक बनाने के लिए मंदिर,साधु संत व देवी-देवता आदि के चित्र बनाए जा रहे हैं और इस बार कुंभ मेले में आने वाले लोगों को यादगार तस्वीरें देखने को मिलेंगी। इस अभियान के तहत अलग-अलग पर्यटक स्थलों और सडकों पर उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं की सभ्यता और संस्कृति की कलाकृतियां, धार्मिक, आध्यात्मिक और वैज्ञानिक पहलुओं का चित्रण देखने को मिलेगा।

ALSO READ -  चुनाव प्रचार पर रोक से पहले ममता ने किया रोड शो

Next Post

80 सी के आलावा भी मिलता है टैक्स बेनिफिट,रिटर्न भरने के पहले जाने विस्तार से-

Sat Jan 2 , 2021
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp अगर आप इनकम टैक्स रिटर्न भरने जा रहे है और आप की आय टैक्सेबल है और आप ने सिर्फ 80 सी का ही […]
कर निर्धारण वर्ष 2020 21

You May Like

Breaking News

Translate »