लखनऊ महापौर ने परिवार संग श्री राम मन्दिर में किये 51 लाख समर्पण-

#ram_mandir महापौर संयुक्ता भाटिया ने परिवार संग किया श्री राम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण में योगदान-

लखनऊ : लखनऊ महापौर संयुक्ता भाटिया जी ने श्री राम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण में अपने परिवार के सदस्यों के संग निधि समर्पण किया। इस अवसर पर महापौर संयुक्ता भाटिया जी के सिंगार नगर लखनऊ आवास पर श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय जी, क्षेत्र प्रचारक अनिल जी, अवध प्रान्त प्रचारक कौशल जी आदि उपस्थित रहे।

श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण में संयुक्ता भाटिया जी ने अपने पुत्र प्रशान्त जी भाटिया पुत्रबधु श्रीमती रेशू भाटिया और अपने दोनों पोते पोतियों समेत श्री चंपक राय जी को 51 लाख रुपये के चेक और नगद धनराशि समर्पित की।

श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर मॉडल

चेक का संयोजन रामराम और श्री राम रखा, जिसकी प्रशंसा चंपत राय जी और कौशल जी ने की।

ALSO READ -  सुप्रीम कोर्ट ने सहारा हॉस्पिटल को इलाज में लापरवाही के एवज में रूपये 30 लाख मुवायजा देने के राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग (NCDRC) के आदेश को रखा बरकरार-

You May Also Like