जगन्नाथ मंदिर तक पहुँचा कोरोना,23 लोग संक्रमित -कपाट किये जायेंगें बंद 

पूरे देश में कोरोना का प्रकोप जारी है। सभी इससे अब चरम सीमा  प्रभवित हो रहे हैं। जिसकी वजह से नवरात्री के त्यौहार पर भी इसका असर दिख रहा है  मंदिरों में भीड़ नहीं हैं और अब पुरी जिले में भी तेजी से संक्रमण ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। महामारी जगन्नाथ मंदिर तक पहुंच गई। सात सेवकों समेत जगन्नाथ मंदिर से जुड़े 23 लोग कोरोना संक्रमित हो गए है। इसके बाद आशंका जताई जा रही है कि श्रीधाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए अब बंद कर दिए जायेंगें।जहाँ सभी जगह कोरोना पैर पसार रहा है वहीँ ओडिशा में भी कोरोना संक्रमण अपना प्रकोप दिखा रहा है। इस बीच पुरी जिले में भी तेजी से संक्रमण फैल रहा हैं।

महामारी जगन्नाथ मंदिर तक पहुंच गई। सात सेवकों समेत जगन्नाथ मंदिर से जुड़े 23 लोग कोरोना संक्रमित हो गए है। इसके बाद आशंका जताई जा रही है कि श्रीधाम के कपाट बाहर से आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए बंद किए जा सकते हैं।

ALSO READ -  कुंडली में हो शनि दोष तो कीजिये यह उपाय

Next Post

प्रदेश में कल से शुरू हो रहें हैं पंचायत चुनाव, ADJ (क़ानून व्यवस्था)-उत्तरप्रदेश ने दी तैयारियों की जानकारी

Wed Apr 14 , 2021
ADJ PRASHANT KUMAR UP
Adj Up

You May Like

Breaking News

Translate »